नाको झील पर बच्चे कर रहे अठखेलियां

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ — मंगलवार को दिन ढलते ही किन्नौर में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा गया। दिन ढलते ही किन्नौर की ऊंची चोटियों सहित पर्यटन स्थल कल्पा, छितकुल, सांगला, रिकांगपिओ आदि क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। मौसम में आए इस बदलाव के कारण ठंड में भी काफी इजाफा देखा गया। पर्यटन स्थल नाको, कल्पा, सांगला, छितकुल, आसरंग सहित जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में इस समय तापमान माइनस तीन डिग्री से भी अधिक दर्ज होने से पानी बर्फ की सीलियों में तबदील हो रही है। नाको का तापमान माइनस पांच डिग्री से भी अधिक दर्ज होने से नाको प्राकृतिक झील तक पूरी तरह से जम चुकी है। बच्चे इस जमी झील पर अठखेलियां कर रहे हैं। मंगलवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ सहित जिला के कई क्षेत्रों में भी पेयजल लाइनों के जमने से लोगों को पेयजल के लिए भी खासी असुविधाएं उठानी पड़ रही हैं। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में सुबह के समय ठंड काफी अधिक दर्ज होने से पेयजल आपूर्ति में आ रही समस्या को देखते हुए विभाग ने कई क्षेत्रों में तो पेयजल की आपूर्ति शाम को करनी शुरू कर दी है, ताकि लोगों को एक समय तो पानी की आपूर्ति हो सके। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के साथ-साथ कल्पा, सांगला, छितकुल, रकछम, आसरंग आदि कई क्षेत्रों में भी पेयजल लाइनों के जमने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। गौर रहे कि इस वर्ष जिला किन्नौर में अब तक आवश्यकता से काफी कम बर्फ दर्ज किया गया है, लेकिन ठंड काफी अधिक देखी जा रही है। पिछले तीन-चार दिनों से जिला किन्नौर में ठंड बढ़ने से जिला मुख्यालय रिकांगपिओ सहित किन्नौर के सभी मुख्य जनपदों पर लोगों की आवाजाही नाममात्र की ही देखी जा रही है। लोग अपना अधिकांश समय घरों में बिता रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App