निचार में गैस के लिए लंबा इंतजार
भावानगर — निचार खंड के तरांडा पंचायत के थाच, ननस्पो, छौंडा, तरांडा क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ता में पिछले एक महीने से गैस की सप्लाई न आने से भारी रोष है।जबकि गैस एजैंसी द्वारा महिने की 12 तारीख को इस क्षेत्र में गैस वितरित करने का दिन फिक्स किया है। स्थानीय ग्रामीणों उदय सिंह, मान सिंह, चरण सिंह, हिम्मत सिंह, अमृत, अभिषेक, सागर चंद, जय देवी, चतर सिंह, सुख चैन, गोबिंद सिंह का कहना है कि सर्प्ला५ न भेजे जाने पर गैस एजैंसी के कर्मचारियों को समय रहते क्षेत्र के लोगों को सूचना दी जानी चाहिए थी,जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही क्षेत्र के लोगों का समय व आर्थिक नुकसान न हो। भावानगर स्थित गैस एजैंसी के इंचार्ज प्रवीण कुमार का कहना है कि भारी बर्फबारी से मार्ग बंद होने के कारण सप्लाई बाधित हुई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App