निरमंड के पांगणा में घर सुलगा

By: Jan 22nd, 2017 12:02 am

आग ने छीनी परिवार के सिर से छत, दस लाख रुपए का नुकसान

रामपुर बुशहर – निरमंड विकास खंड के तहत आने वाली पोशना पंचायत के पांगणा गांव में शनिवार को दो मंजिला मकान राख हो गया। अग्निकांड में दस लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब चार बजे पांगणा गांव में रूप राम के घर में आग की लपटें उठने लगीं, जिस समय अग्निकांड हुआ उस समय पूरा परिवार घर के भीतर ही सो रहा था। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना घर के सदस्यों को दी, अगर ग्रामीण जरा सी भी देर करते तो परिवार के सदस्य इस आग की चपेट में आ सकते  थे। आग बुझाने के लिए पुख्ता इंतजामात न होने से लकड़ी का मकान देखते ही देखत धू-धू कर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किए, लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन का दल और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को दस हजार रुपए और राशन सामग्री मुहैया करवाई है। पंचायत की ओर से प्रभावित परिवार को पांच हजार रुपए की राहत राशि दी गई है। पंचायत उपप्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि पंचायत की ओर से प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। फौरी राहत के रूप में पंचायत ने पांच हजार रुपए की राशि दी है और राशन डिपो से प्रभावित परिवार को राशन सामग्री भी मुहैया करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App