पर्यावरण लीडरशिप अवार्ड मिलेंगे
Jan 5th, 2017 12:01 am
शिमला— राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर्यावरण लीडरशिप अवार्ड आरंभ किए हैं। ये पुरस्कार सफल पहल कर पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के प्रोत्साहन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थानों/व्यक्तिगत तौर पर विभिन्न श्रेणियों में प्रत्येक वर्ष प्रदान किए जाएंगे। चिन्हित श्रेणियों में एक अथवा एक से अधिक पुरस्कार की अनुशंसा का निर्णय स्क्रीनिंग चयन समिति द्वारा लिया जाएगा। प्रशस्ति पत्र के साथ ट्रॉफी सहित प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपए का होगा। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App