पांगी के लिए मौसम ने रोका उड़नखटोला
बेकार गई कबायलियों की भागदौड़
भुंतर – खराब मौसम की चुनौती से जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति और पांगी किन्नौर के लिए राहत की उड़ान का हेलिकाप्टर मात खा रहा है। रोहतांग पार हो रही बारिश और बर्फबारी ने हेलिकाप्टर को भुंतर एयरपोर्ट में ही आराम करने के लिए मजबूर कर दिया है तो कबायली यात्रियों को भी व्यर्थ की भागदौड़ करनी पड़ रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी उक्त चुनौती से हेलिकाप्टर पार नहीं पाता है तो कबायलियों को राहत के लिए इंतजार करना पड़ेगा यह तय है। शुक्रवार को मौसम के साफ होने के बाद लाहुल के लिए तीन उड़ानें हुई थीं, लेकिन खराब मौसम ने शनिवार को एक बार फिर हेलिकाप्टर का सफर रोक दिया। शनिवार को लाहुल-स्पीति के साथ कुल्लू में भी मौसम खराब बना रहा, जिसके कारण ट्राइबल एरिया के लिए एक भी उड़ान नहीं हो पाई और यात्रियों को निराश लौटना पड़ा। जानकारों की मानें तो हर साल हेलिकाप्टर उड़ानों की राह में खराब मौसम रोड़ा अटकाता है। हालांकि गत वर्ष कम बारिश और बर्फबारी से कबायलियों को हवाई उड़ान में राहत जरूर मिली थी, लेकिन इसके अलावा हर साल उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। साल 2015 में तो पहली उड़ान का शेड्यूल जारी होने के 21 दिन बाद हेलिकाप्टर रोहतांग पार हुआ था। जानकार कहते हैं कि सबसे ज्यादा उड़ानें फरवरी अंत और मार्च में प्रभावित होती हैं, लेकिन इस बार जनवरी में ही मौसम खराब होने से हेलिकाप्टर की राह थमी है। अभी तक स्पीति घाटी और पांगी के कई हेलिपैड पर एक भी उड़ान नहीं हो पाई है और मौसम अगर यूं ही रहा तो इन हेलिपैड्स के लिए पहली उड़ान को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट की हवाई सेवा समिति के प्रभारी योगराज धीमान ने बताया कि खराब मौसम के कारण भुंतर से ही हेलिकाप्टर ने उड़ान नहीं भरी। उन्होंने बताया कि मौसम ठीक होते ही उड़ानें करवा दी जाएंगी। बहरहाल अब कबायलियों को घर वापसी के लिए मौसम साफ होने की उम्मीद लगा रहे हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App