पेरिस की पहली पसंद कुल्लवी शाल और टोपी
कुल्लू—कुल्लवी शाल व टोपी को देश-विदेश में पहचान दिलवाने वाले पूर्व मंत्री एवं भुट्टिको सोसायटी के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर इन दिनों पेरिस के लोगों को कुल्लवी संस्कृति से रू-ब-रू करवा रहे हैं। पेरिस में लगी वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश से भुट्टिको सोसायटी भी भाग ले रही है। जहां पर प्रदर्शनी में भुट्टिको सोसायटी की ओर से खूबसूरत डिजाइन में तैयार किए गए शॉल, स्टाल, टोपी व अन्य डिजाइन से तैयार जैकेट को भी रखा गया है, जिसे विदेशी खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं भुट्टिको सोसायटी के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर यहां उनके स्टॉल में आने वाले हर एक विदेशी ग्राहक का स्वागत भी कुल्लवी टोपी पहनाकर कर रहे हैं। हालांकि वह स्वयं पेरिस में अतिथि हैं, लेकिन वह यहां अपने स्टाल में आने वाले हर एक व्यक्ति का स्वागत अतिथि देवो भवः के तहत करते हुए उन्हें कुल्लवी टोपी पहना रहे हैं, जिसे पेरिस में खूब सराहा जा रहा है। वहीं, उनके साथ गई भुट्टिको सोसायटी की सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य प्रेम लता ठाकुर भी यहां विदेशी महिलाओं को कुल्लवी संस्कृति के बारे में बताने में पीछे नहीं रहीं। प्रेम लता ठाकुर ने यहां महिलाओं को किस तरह से जिला कुल्लू की महिलाएं मेहनत कर शॉल विभिन्न डिजाइन किस तरह तैयार करती हैं, के बारे में बताया। साथ ही वह यहां की महिलाएं किस तरह से मेहनत करती हैं और अपनी संस्कृति से हमेशा रू-ब-रू रहती हैं, को लेकर भी जागरूक कर रही हैं।
विदेशियों को कुल्लवी संस्कृति से करवाया रू-ब-रू
रेडक्रॉस सोसायटी की झांसी समूह से प्रेम लता ठाकुर कुछ समाजसेवी विदेशी महिलाओं से भी मिलीं। जहां पर उन्होंने कुल्लू जिला में किस तरह से रेडक्रॉस सोसायटी कार्य करती है, के बारे में महिलाओं को बताया। यही नहीं उन्होंने अपने झांसी समूह की जानकारी दी कि किस तरह गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक किया जाता है। उन्होंने विदेशी समाजसेवी महिलाओं को कुल्लू आने का भी न्योता दिया है, ताकि आपसी तालमेल के साथ समाज को जागरूक करने में दोनों देश अहम भूमिका निभा सकें। दूरभाष पर प्रेम लता ठाकुर ने बताया कि कुल्लवी शॉल व टोपी को विदेशी खूब पंसद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काफी अच्छा सहयोग मिल रहा है। प्रेम लता ठाकुर ने कहा कि यहां कुल्लवी परिधान, शाल, टोपी को लोग बेहद पसंद करते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App