फिर बर्फ के आगोश में हिमाचल
पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई दिक्कतें, मैदानों में बारिश ने बढ़ाई ठंड
शिमला, कुल्लू— हिमाचल में फिर से बारिश-हिमपात के चलते शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। ताजा हिमपात से राज्य के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों ने फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली है। जनजातीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड ने फिर से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बर्फबारी से प्रदेश के कई रास्ते बंद हो गए हैं। खासकर सड़क परिवहन फिर से प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में 18 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी और मैदानी इलाकों में गर्जन के साथ बारिश की आशंका जताई जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान भरमौर, कोठी, मनाली, उदयपुर, ठियोग, शिमला, केलांग व कल्पा में बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि मैदानी इलाकों को बारिश ने निहाल किया है। सोमवार को प्रदेश के भरमौर में सर्वाधिक 45.0 सेंटीमीटर हिमपात आंका गया है। ताजा हिमपात से कुल्लू और लाहुल में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रोहतांग में अब तक 12 फुट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है। वहीं, कोठी गांव, रोहतांग से साथ लगते धुंधी व सोलंगनाला, पलचान और मनाली मुख्य बाजार में एक से डेढ़ फुट ताजा बर्फबारी हुई है। कुल्लू में 54 मार्ग अवरुद्ध हैं। जिला के लोक निर्माण विभाग को एक दिन में एक करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है। प्रदेश भर में बारिश व बर्फबारी से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की और कई क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में एक डिग्री तक की गिरावट आई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि 19 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा, जबकि आगामी दो दिन राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होगी।
भरमौर में 45 सेंटीमीटर हिमपात
भरमौर में सोमवार को 45 सेंटीमीटर, कोठी में 38, मनाली में 21, उदयपुर में 18, ठियोग में 15, मशोबरा में 12, केलांग-शिमला 10.0 और कल्पा में 9.0 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। इसके अलावा सरकाघाट में सोमवार को 24 मिलीमीटर, धर्मशाला में 22, पालमपुर-चंबा में 21, बंजार-कोटखाई में 20, गोहर में 17.0, नुरपूर में 16, सुंदरनगर में 15, मंडी में 14.0 और धर्मपुर में 12.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
मंडी में तीन दिन और बंद रहेंगे स्कूल
मंडी – मंडी जिला के बर्फबारी वाले क्षेत्रों के स्कूलों में तीन दिन अवकाश बढ़ा दिया गया है। उक्त क्षेत्र के स्कूलों में 19 जनवरी तक अवकाश रहेगा, ताकि स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App