बॉक्सिंग खिलाडि़यों को मिलेगा सम्मान
रिकांगपिओ – राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग में अपना लोहा मनवा चुके जिला किन्नौर के छात्र-छात्राओं को जिला किन्नौर युवा सेवाएं व खेल विभाग 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर नकद राशि के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेगा। जिला युवा सेवाएं व खेल विभाग अधिकारी किन्नौर गंगा सिंह नेगी ने कहा कि वर्ष 2016-17 में जिला किन्नौर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले करीब आठ छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के विभिन्न वर्गों में अपने स्तर पर गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व ब्रांज मेडल प्राप्त किया है। जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग किन्नौर उन छात्र-छात्राओं को नकद राशि के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेगा। बॉक्सर के साथ कोच ओपिंद्र को भी सम्मानित किया जाएगा। श्री नेगी ने कहा कि वर्ष 2016-17 में अंडर-17 नेशनल स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुमारी दीपिका नेगी राजकीय हाई स्कूल थैमगांरग व आशीष नेगी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था, को तीस-तीस हजार व स्मृति चिन्ह, अंडर-17 वर्ग में ही कुमारी सुजाता नेगी हाई स्कूल थैमगारंग ने सिल्वर मेडल, अंडर-19 वॉयस नेशनल स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुमारी राज कुमारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिकांगपिओ व कुमारी स्नेह हाई स्कूल थैमगारंग ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया था व सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुमारी शशि नेगी दूनी ने भी सिल्वर मेडल लिया था, चारों को 25-25 हजार रुपए व स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। इसी तरह अंडर-14 में ऋृषव व मृत्युंजय ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया था, को 15 -15 हजार रुपए के साथ स्मृति चिन्ह दिया जाएगा । इसी तरह कोच ओपिंद्र को भी दस हजार रुपए व स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्यातिथि प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी की हाथों दिया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App