मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह छह को मंडी में
शिमला – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह दिल्ली से लौटने के बाद छह जनवरी को मंडी दौरे पर जा रहे हैं। उनका यह दो दिवसीय दौरा है, जिसके बाद वह सात जनवरी की शाम को शिमला लौटेंगे। सीएम छह जनवरी को सुबह दस बजे शिमला से हेलिकाप्टर में मंडी आएंगे और वहां 10:30 बजे मंडी विकास अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम कार्यालय से जारी टूअर प्रोग्राम के तहत वह दोपहर बाद वृद्ध आश्रम भंगरोटू का दौरा करेंगे। इसके बाद नेरचौक के बल्ह में मिनी सचिवालय भवन निर्माण स्थल पर पहुंचेंगे। उसके साथ बल्ह सदन की साइट का दौरा भी करेंगे, जो कि ददौर में निर्माणाधीन है। इसके बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शाम 4:20 पर सुंदरनगर पहुंचेंगे और वहां जनता की समस्याएं सुनेंगे। उनका रात्रि विश्राम सुंदरनगर में ही होगा। सात जनवरी को मुख्यमंत्री सुबह बीडीओ कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ विशेष बच्चों के लिए बनाए गए होस्टल का भी उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जरोल के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री शिमला लौटेंगे।