युवा करें अपने मताधिकार का प्रयोग
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बोले उपायुक्त किन्नौर नरेश कुमार लट्ठ
रिकांगपिओ — उपायुक्त किन्नौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नरेश कुमार लट्ठ ने सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित एक समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया की राष्ट्रीय मतदाता दिवस नागरिकों में मताधिकार की जागरूकता को बढ़ावा देने तथा 18 वर्ष आयु व 18 वर्ष से अधिक आयु के नए मतदाताओं को पंजीकृत एवं पे्ररित करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा की इस बार के राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय भी युवा और भावी मतदाताओं को सशक्तिकरण करना है और युवाओं से अपना पंजीकरण व मताधिकार का उपयोग करने के आग्रह किया। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय मतदाता दिवस सभी नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने और वह नागरिक, जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं के नामों को भी मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जा रहा हैं। उपायुक्त ने कहा की पहली जनवरी, 2017 को अहर्ता तिथि के आधार पर जिला किन्नौर में 1267 नए मतदाताओं के नामों को फोटो मतदाता सूची में शामिल किया गया है और, जिनमें 628 पुरुष तथा 639 महिला मतदाता हैं। किन्नौर में कुल 54,446 मतदाता हैं, जिनमें 27, 738 पुरुष तथा 26,708 महिला मतदाता हैं, जिसमें 629 सेवा अहर्ता मतदाता हैं। अहर्ता तिथि के आधार पर पहली जनवरी, 2017 को 18 से 19 वर्ष आयु के लगभग 391 युवाओं का पंजीकरण किया गया, जिनमें 211 पुरुष और 180 महिलाएं है। उपायुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपस्थित नए मतदाताओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम डा. मेजर अवनिंद्र कुमार व हिमाचल सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App