योग विभाग की सुविधाओं पर सवाल

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

शिमला  — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक ओर जहां योग के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दे रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन योग विभाग में नए कोर्स छात्रों के लिए शुरू कर रहा है, लेकिन कोर्स शुरू करने के साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा विभाग के कम इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते भले ही विभाग में नए कोर्स में प्रवेश लेने का अवसर छात्रों को मिल रहा है पर इन कोर्सिज में प्रवेश पाने के बाद दिक्कतों का सामना छात्रों को करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय के योग विभाग में पहले ही एक कमरे में योग एमए और योग डिप्लोमा की कक्षाएं चल रही है। वही बीते वर्ष विवि द्वारा इस विभाग में एमफिल कोर्स शुरू करते हुए एमफिल कोर्स के तहत 15 छात्रों को प्रवेश दिया गया है। विभाग में इन एमफिल छात्रों की कक्षाएं लगाने के लिए भी विभाग को पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर न होने के चलते खासी मुशक्कत करनी पड़ी है। विभाग में एक ही क्लास रूम होने के चलते एमफिल छात्रों की कक्षाएं भी तय समय से न लगाते हुए विभाग में देरी से लगी है। वही अब दिसंबर सत्र में विश्वविद्यालय द्वारा इस विभाग में पीएचडी की 12 सीटें भरने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। पीएचडी की इन 12 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया भी विभाग शीतकालीन अवकाश के बाद पूरी कर लेगा। इसमें छात्रों की संख्या विभाग में बढ़ने के बाद विभाग को कम इन्फ्रास्ट्रक्चर की समस्या से जुझना होगा।  विभाग में कोर्सिज में पहले से ही डिप्लोमा और डिग्री कोर्स चल रहे है। ऐसे में दो और कोसिज में छात्रों की संख्या बढ़ने से विभाग की इन कोर्सिज को चलाने के लिए पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता होगी जो विवि प्रशासन द्वारा विभाग को मुहैया नहीं करवाया गया है। अगर नए सत्र में भी विभाग के इन्फ्रास्ट्रक्चर में विस्तार नहीं होता है तो योग विभाग सहित इस विभाग में प्रवेश पाने वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App