राजधानी में लांग बूट्स का युवतियों में बढ़ा क्रेज

By: Jan 5th, 2017 12:10 am

NEWSशिमला — राजधानी शिमला में सर्दी और ठंडी हवाओं का दौर जारी है। ऐसे में जहां युवतियों के कपड़ों का फैशन बदला है, तो युवतियां फुटवियर के मामले में कैसे पीछे रह सकती हैं। सर्दियों में फुटवियर की सिलेक्शन को लेकर भी युवतियां खासी चूजी हो गई हैं। सर्दियों के मौसम में जहां कपड़ों के मामले में पहनने का अंदाज बदल जाता है, तो वहीं फुटवियर को लेकर भी काफी कुछ बदल जाता है। सर्द मौसम में पैरों को सुरक्षा देने के साथ-साथ पर्सनेलिटी को भी एक स्टाइल स्टेटमेंट देने के लिए लड़कियों को लांग बूट्स भा रहे हैं। इस सर्द मौसम में न केवल राजधानी की युवतियों बल्कि महिलाओं में भी लांग बूट्स का चलन बढ़ गया है। इस बार न केवल स्थानीय युवतियों बल्कि बाहर के मैदानी इलाकों से पर्यटक नगरी शिमला आने वाले पर्यटकों के फुटवियर फैशन में लांग बूट्स ने अपनी खास जगह बना ली है। युवतियां हों या महिलाएं हर कोई इन लांग बूट्स का दीवाना हो गया है। इससे पहले जहां ये लांग बूट्स पार्टी और कुछ खास आयोजनों पर ही पहने जाते, वहीं अब शिमला जैसे क्षेत्र में इस साल भी फुटवियर में लांग बूट्स का फैशन सर चढ़ कर बोल रहा है। राजधानी के बाजारों में भी इन सर्दियों में लांग बूट्स में अलग-अलग डिजाइन और रंगों की भरमार है। शहर के लगभग सभी फुटवियर की दुकानों पर लांग बूट्स खरीददारी के लिए डिस्प्ले पर लगाए गए है, जहां पहुंच कर युवतियां इन बूट्स की खरीददारी कर रही है। जीन्स  लांग कोट के साथ घुटनों तक पहुंचने वाले ये बूट्स युवतियों को सर्दियों में भी आकर्षक लुक दे रहे हैं। इन लांग बूट्स का एक साथ दो फायदे होने से सर्दियों के मौसम में ये महिलाओं की भी पसंद बन गए हैं।  एक ओर जहां ये बूट्स युवतियों को ठंड से बचा रहे हैं, वहीं इनकी लुक्स को भी फैशनेबल बनाने में मदद कर रहे हैं। इनकी कीमत भी एक हजार रुपए से शुरू होकर चार हजार रुपए के करीब है।

सही फुटवियर का चयन करना भी जरूरी

बाजारों में वैसे तो लांग बूट्स की वैरायटी की भरमार है, लेकिन इनका चयन किस तरह से करना है इसके बारे में जानकारी होना भी बेहद जरूरी है। छोटी हाइट की युवतियों पर जहां एंकल लेंथ बूट्स फबते हैं, तो वहीं जिन युवतियों की हाइट ठीक है वे नी लेंथ तक के लांग बूट्स का चयन कर सकती हैं।

सब ड्रेसेज पर पहनना आसान

लांग बूट्स की सबसे खास बात यह है कि यह जीन्स हो या फिर कोई और वेस्टर्न ड्रेस हर एक पर यह बूट्स आसानी से अपनी जगह बना लेते हैं। यही वजह है कि युवतियां और महिलाएं इन लांग बूट्स को पहन कर पार्टी के साथ अन्य कैजुअल जगहों पर आसानी से जा सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App