रिकांगपिओ में कुल 53817 मतदाता

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ — भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण का कार्य पहली जनवरी 2017 को अर्हता तिथि के आधार पर पूरा कर लिया गया है। जिला किन्नौर से संबंधित 68 किन्नौर अनुसूचित जनजाति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो मतदाता सूचियों को दस जनवरी 2017 को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डा. नरेश कुमार लट्ठ ने मीडिया को जारी बयान में दी। उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के समय जिला किन्नौर में कुल 53354 मतदाताओं के नाम दर्ज थे, परंतु पुनर्निरीक्षण अवधि के दौरान 463 नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हुए हैं तथा इसके अतिरिक्त 360 मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन तथा दोहरे पंजीकरण आदि के कारण मतदाता सूची से अपमार्जित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर से संबंधित 68 किन्नौर अनुसूचित जनजाति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची में कुल 53817 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 27197 पुरुष तथा 26620 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि सभी नए मतदाताओं के मतदाता फोटो पहचान पत्र तैयार किए जा रहे हैं तथा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर संबंधित बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा सभी नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का निरीक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय रिकांगपिओ, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम कल्पा, जिला के समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के कार्यालयों से तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध सूची से किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डा. नरेश कुमार लट्ठ ने बताया कि इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में दर्ज नामों की पुष्टि निर्वाचन विभाग, हिमाचल प्रदेश की इंटरनेट वेबसाइट सीईओ हिमाचल डाट एनआईसी डाट इन पर भी कर सकता है। उन्होंने किन्नौर की जनता से आह्वान किया कि अंतिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अपने व अपने परिवार के सदस्यों के नामों के दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App