रिकांगपिओ में भारी बर्फबारी के बीच ध्वजारोहण
रिकांगपिओ – जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बीच 68वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में किया गया। इस अवसर पर जगत सिंह नेगी ने 68वें गणतंत्र दिवस समारोह का ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर उन्होंने आईटीबीपी, हिमाचल पुलिस व होमगार्ड के पुरुष तथा महिला टुकडि़यों की सलामी ली, जबकि पूह में एडीएम पूह बीआर शर्मा द्वारा मिनी सचिवालय पूह के प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा उन्होंने क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर नेगी ने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में राज्य सरकार ने विशेषकर किन्नौर जिला में अनेक कल्याणकारी योजानाएं कार्यान्वित की है तथा विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर मील का पत्थर स्थापित किया है। उन्हांेने कहा कि जनजातीय उप योजना का आकार 333 करोड़ रुपए से बढ़ा कर 468 करोड़ रुपए किया गया है। जनजातीय क्षेत्र उपयोजना के तहत किन्नौर जिला में 35 करोड़ दो लाख 85 हजार रुपए खर्च किए जा चुके हैं। श्री नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कायाकल्प कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ ने प्रदेश भर में सबसे स्वच्छ अस्पताल के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त कर 50 लाख रुपए की राशि प्राप्त की है। जिला किन्नौर कीविभिन्न पाठशालाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को पिछले चार वर्ष में 127 लैपटॉप बांटे गए हैं। इस अवधि के दौरान जिला में 72 नए अध्यापक एसएमसी. के तहत नियुक्त किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत जिला किन्नौर में पिछले चार वर्ष में दस करोड़ 49 लाख रुपए खर्च कर 4662 पेंशनरों को पेंशन प्रदान की जा रही है। उपाध्यक्ष ने कहा कि किन्नौर जिला में गृह निर्माण अनुदान के अंतर्गत गरीब लोगों को आवास सुविधा हेतु नया मकान बनाने के लिए पिछले चार वर्ष में एक करोड़ 84 लाख रुपए खर्च कर 262 लोगों को लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले लगभग 15 पुलिस जावनों को प्रशास्ति पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थान व सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डा. नरेश कुमार लट्ठ, पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, सरकारी वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App