लापता युवती संग किडनैपर गिरफ्तार

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

शिमला —  मंडी जिला के करसोग से लापता युवती को शिमला में ढूंढ निकाला है। युवती दो दिन पहले करसोग से गायब हुई थी। पुलिस ने युवती को अगवा करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, इनमें एक युवक-युवती को पड़ोसी बताया जा रहा है।  युवती और आरोपियों को करसोग पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस के मुताबिक करसोग की एक युवती बीते दो दिन पहले अचानक घर से गायब हो गई थी। यह युवती विवाहिता बताई जा रही है। परिजनों ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने युवती की मोबाइल  कॉल के आधार पर उसका पता लगाया। बताया जा रहा है कि लापता होने के बाद युवती के फोन पर एक फोन नंबर से बात हुई थी। इसके आधार पर ही पुलिस ने  मामले की जांच शुरू की। पुलिस को इस मोबाइल फोन की लोकेशन न्यू शिमला में मिली। करसोग पुलिस ने इसकी सूचना शिमला पुलिस को दी। इसके बाद शिमला पुलिस हरकत में आई। बताया जा रहा है कि न्यू शिमला की पुलिस ने उक्त फोन नंबर पर युवक के संपर्क किया, तो उसने  युवती के बारे में जानकारी से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने न्यू शिमला के कंगनाधार में युवक के घर पर दबिश दी और वहां से युवती को बरामद किया।  दोनों युवक यहां किराए के  मकान में रहते थे और दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में कमलेश उर्फ रोहित और  हितेश कुमार बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों युवक  न्यू शिमला में एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। इनमें से एक युवक हितेश कुमार करसोग में ही युवती का पड़ोसी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक इस युवती को अगवा कर शिमला लाया था। यहां युवती को अपने घर पर रखा था। पुलिस ने युवती और दोनों आरोपी युवकों को करसोग पुलिस के हवाले कर दिया है। एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी ने कहा है कि युवती और आरोपी युवकों को करसोग पुलिस के हवाले किया गया है। करसोग पुलिस ही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App