वालीबाल प्रतियोगिता में जीएसएससी कोठी फर्स्ट
रिकांगपिओ – नेहरू युवा केंद्र रिकांगपिओ द्वारा गांव कोठी में एकदिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल, दौड़ व लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवक मंडल प्रधान अरुण कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वालीबाल प्रतियोगिता में जीएसएस सी कोठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि युवक मंडल ब्रेलंगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह दौड़ में अनुज ने प्रथम व दीवान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त लंबी कूद प्रतियोगिता में सूर्य प्रकाश ने प्रथम व पंकज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में निशा ने प्रथम व रीना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार कल्याण सिंह नेगी द्वारा प्रतिभागियों को भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया तथा उन्होंने प्रतिभागियों को खेलोें के महत्त्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App