शरद सुंदरी के ताज को जंग शुरू
मनाली— राष्ट्र स्तरीय शरद सुंदरी-6 के ताज की जंग शुरू हो गई है। कार्निवाल कमेटी ने देश भर से आई सुंदरियों के ऑडिशन करने के बाद तीसरे दिन 38 सुंदरियों को मनु रंगशाला के लिए चयनित किया। सभी शरद सुंदरियों ने बुधवार को प्रतिस्पर्धा में अपने हुनर का जादू चलाया और टॉप-20 में स्थान पाने के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बुधवार को मनु रंगशाला में शरद सुंदरियों का पहला राउंड हुआ। पहले राउंड में शरद सुंदरियों ने अपना परिचय और दर्शक दीर्घा की सीटियों का सामना किया। जजों ने हर शरद सुंदरी से उनकी हॉबी के बारे में एक-एक सवाल भी किया। कार्निवाल कमेटी शरद सुंदरी को ताज सहित एक लाख रुपए का नकद इनाम देगी। शरद सुंदरी प्रतियोगिता के पहले राउंड में गिरिशा अत्री, युक्ति पांडे, कविता, तिषिता, भावना उपल, किरण ठाकुर, प्रियंका, सिमरन खागटा, ईशा शर्मा, ईशया शर्मा, नवीता गौतम, भाव्य शर्मा, मिताली सेठी, श्रृति हेमंत, कौशल्या गौड़, महिमा शर्मा को चयनित किया गया, जबकि 15 शरद सुंदरी प्रतिभागियों में दीपिका शर्मा, पूनम ठाकुर, मुस्कान, जानवी, सोनिया , दिव्या ठाकुर, पायल ठाकुर, नितीशा शर्मा, ज्योति, श्रेया, विल्सन, अनु वैद्य, अंजना ठाकुर, रुपांकक्षी ठाकुर, तारुषी ठाकुर और रितिका वर्मा, रितु हीरा और आईशा ने प्रतिभा के जौहर दिखाए। पुरुष व्यक्तित्व में अभिवन ठाकुर, कर्ण अरोड़ा, शक्ति चौहान, अनिल ठाकुर, गगन चौहान, पवन सियाल, आर्यवीर, राजा, गगन दीप, इकबाल सिंह, अंकुश कुमार, सियालदीप सिंह, मुजामील खान, विक्की चौहान, ध्रुव भ्रमण, कुनाल नारंग, निदेश कुमार, रजत, दलजीत, कमलप्रीत सिंह, रणजीत सोनी, शिवांक शर्मा, रमन अग्रवाल, विपिन शर्मा, मृणाल जिंदल, मुकुल डोगरा , शुभम बाबा और ऋिषभ कपूर और पंकज ठाकुर ने प्रतियोगिता के पहले राउंड में भाग लिया। विंटर कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम मनाली एचआर बैरवा ने बताया कि शरद सुंदरी प्रतियोगिता का पहला राउंड मनु रंगशाला में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे राउंड में 20 शरद सुंदरियों का चयन किया जाएगा और अंतिम दिन 12 शरद सुंदरियों के बीच ताज को लेकर फाइनल मुकाबला होगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App