शिमला राम मंदिर में छलका अमृत रस
शिमला – आज शिमला के राम मंदिर में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के संस्थापक एवं संचालक आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी रूक्मणि भारती ने आदर्श भक्ति के विषय में तथा उसके प्रभाव के विषय में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को दिन का शुभारंभ सद्गुरू प्रदत्त ब्रह्मज्ञान की साधना द्वारा परमात्मा को ध्यान के साथ प्रारंभ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निरंतर ध्यान के अभ्यास को बढ़ाने से अलौकिक दृष्टिकोण से ईश्वरोंमुखी हो जाता है तथा लौकिक संसार की मायावी प्रवृत्तियों से सुरक्षित तथा अप्रभावित रहता है। निरंतर ध्यान तथा साधना हो मनुष्य को ईश्वर से जोड़े रखती है तथा निरंतरता टूटने से मनुष्य को पुनः विकारों के प्रभाव में आ जाने की संभावना बनी रहती है। अतः सद्गुरू के चरणों से जुड़े रहकर सतत् ध्यान साधना सत्संग तथा सेवा करते हुए निरंतर भक्ति पथ पर बढ़ते रहना ही श्रेयस्कर है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App