शूलिनी विश्वविद्यालय को बी ग्रेड
सोलन— शूलिनी विश्वविद्यालय को नैक ग्रेडिंग में पहली बार में ही बी ग्रेड हासिल हुआ। यूजीसी के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक से ग्रेडिंग मिल गई है। शूलिनी ने पहली ही बार में बी ग्रेड हासिल किया है। इस नैक ग्रेडिंग से शूलिनी विश्वविद्यालय ने प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में सबसे अच्छा ग्रेड हासिल किया है। दिसंबर में हुई नैक स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग में शूलिनी विवि को यह ग्रेड देने का फैसला हुआ। इसमें खास बात यह है कि शूलिनी सिर्फ 0.9 अंकों के अंतर से ए ग्रेड लेने से चूक गया। हिमाचल प्रदेश में अब तक सिर्फ चार विश्वविद्यालयों को ही नैक ग्रेडिंग मिली है। निजी विश्वविद्यालयों में शूलिनी विश्वविद्यालय को सबसे अधिक 2.92 सीजीपीए अंक हासिल हुए हैं, अगर सरकारी क्षेत्र की बात करें तो हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को नैक से दूसरी बार में ए ग्रेड हासिल हुआ है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का ग्रेड बी था। पिछले साल 29 नवंबर से पहली दिसंबर के बीच नैक की छह सदस्य टीम ने शूलिनी विश्वविद्यालय का दौरा किया था। अपने दौरे के दौरान नैक टीम ने विश्वविद्यालय के सभी संकाय से उनके वहांं किए जा रहे रिसर्च कार्य, रिसर्च पेपर और भविष्य के विकास के लिए योजना पर बातचीत की। उन्होंने सभी समितियों के सदस्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों और विवि के अन्य हितधारकों से भी बातचीत की। वर्ष 1994 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी द्वारा नैक को बंगलूर में स्थापित किया गया था। पाठ्यक्रम पहलुओं टीचिंग, लर्निंग और मूल्यांकन अनुसंधान, परामर्श और विस्तार बुनियादी ढांचा और सीखने के संसाधन छात्र समर्थन और प्रगति प्रशासन नेतृत्व और प्रबंधन इनोवेशन आदि मानदंड को आधार मानकर मूल्यांकन प्रक्रिया की जाती है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App