अनसेफ स्कूल भवनों की दें रपट

धर्मशाला  – जिला में चल रहे असुरक्षित भवनों के लिए नए भवनों  का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट शिक्षा विभाग द्वारा मांगी गई है। भवनों के संबंध में मांगी गई रिपोर्ट को जल्द ही स्कूल मुखियाआें को जिला शिक्षा उपनिदेशक की वेबसाइट पर उपलब्ध करवानी होगी। इसके बाद शिक्षा विभाग की प्राक्कलन समिति के साथ होने वाली बैठक में इस रिपोर्ट के आधार पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद ऐसे स्कूलों में नए भवनों के निर्माण को लेकर स्वीकृति भी मिल सकती है। जानकारी के अनुसार इन स्कूली भवनों की स्थिति पर निदेशालय प्राक्कलन समिति की बैठक के साथ मंत्रणा करेगा। बैठक में ही नए भवनों को मंजूरी मिलेगी। जनवरी माह में अंतिम सप्ताह शिमला में शिक्षा निदेशालय प्राक्कलन समिति के साथ बैठक करेगा। इसमें स्कूलों के भवनों व शौचालयों की स्थिति पर चर्चा करके निर्णय लिया जाएगा। इसके चलते जिला में असुरक्षित भवन में चल रहे राजकीय उच्च व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को इस माह नए भवन निर्माण को लेकर स्वीकृति मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार कांगड़ा में 17 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व 12 राजकीय उच्च विद्यालयों के पास आवश्यकता के अनुसार भवन ही नहीं हैं। इसके अलावा जिला के 28 ऐसे स्कूल हैं, जिनके  भवन असुरक्षित घोषित कर दिए गए हैं। उधर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर गुप्ता ने बताया कि जिला के सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि विभाग की वेबसाइट में बताए गए फॉरमेट में अनुसार दो दिन के भीतर भवनों के संबंध में रिपोर्ट उपनिदेशक कार्यालय में प्रेषित करें।