अब अंगूठी से कैशलैस पेमेंट

अभी तक आम तौर पर एक-दूसरे को पहनाई जाने वाली रिंग उनके बीच विश्वास और प्रेम का प्रतीक होती है। आने वाले समय में ये अंगूठियां इतनी हाईटेक हो जाएंगी कि आप इनसे कैशलैस पेमेंट कर पाएंगे। लास वेगस में जारी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में इस तरह की अंगूठी को शोकेस किया गया। टैपी कंपनी की यह रिंग पहनकर किसी भी स्टोर में कांटैक्टलैस पेमेंट की जा सकेगी। पेमेंट मशीन के पास अपना हाथ ले जाइए और सफलतापूर्व पेमेंट कीजिए। टैपी ग्रुप के फाउंडर व सीईओ वेन लेयांग ने कहा कि 2017 की छमाही में टैपी रिंग से लेन-देन शुरू करने की योजना है। टैपी पहले अपनी तकनीक ज्यूलरी कंपनियों को देगी, फिर वे इसे रिंग के रूप में तैयार करके देंगे। ये रिंग सेरमिक होंगी। इसमें मौजूद मेटल वायरलेस पेमेंट करने में मदद करेगा। इसकी कीमत लगभग 6816.36 रुपए होगी। यूएस में यह प्रोडक्ट अप्रैल से बिक्री में आ सकता है। वेन लेयांग ने अभी खुद यह अंगूठी नहीं पहनी है। उनका कहना है कि एक बार स्टोर में आ जाने के बाद वह निश्चित तौर पर इसे पहनेंगे। इसी तरह मोटिव ने भी अपनी रिंग शोकेस की, जो अंगुली में रहने के दौरान आपकी गतिविधियां, हार्ट रेट, नींद आदि को ट्रैक करेंगी।