अब डाकघर से मिलेगा पासपोर्ट

By: Jan 24th, 2017 12:02 am

15 दिनों में डिलीवरी, आज होगी पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा्र

नई दिल्ली —  जल्द ही आप अपना पासपोर्ट पोस्ट ऑफिस से हासिल कर सकेंगे। डाक विभाग विदेश मंत्रालय के सहयोग से देशभर में अपने डाकघरों से इसे जारी करने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है डाकघरों को साथ जोड़ने पर पासपोर्ट की डिलीवरी 15 दिनों के अंदर हो सकेगी। मंगलवार को इसके पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि शुरुआत दिल्ली समेत कुछ बड़े शहरों के डाकघर से होगी। पासपोर्ट के लिए देशभर में भारी संख्या में होने वाले आवेदनों के मद्देनजर सरकार के पास मैनपावर की भारी कमी है। सूत्रों के मुताबिक, इसी के मद्देनजर डाक विभाग को प्रोसेसिंग और डिलीवरी की जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी है। अगर पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो पूरे देश के डाकघरों में इसे लागू किया जा सकेगा। उम्मीद है कि एक डाकघर 200 तक आवेदन देख सकेगा। देशभर में पासपोर्ट के एक करोड़ से ज्यादा आवेदन दाखिल किए जा रहे हैं। देशभर में डाकघरों की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा है। दिल्ली में पांच पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं, जहां रोजाना 2000 आवेदन हैंडल किए जाते हैं। इसमें एक निजी कंपनी को भी फोटो और फिंगर प्रिंट लेने के साथ डाक्यूमेंट अपलोड करने का काम आउटसोर्स किया गया है। वहां भी लंबा इंतजार करना पड़ता है। सूत्रों का कहना है कि यह आउटसोर्सिंग जारी रहेगी। डाकघरों को इसके इतर विदेश मंत्रालय का काम साझा किया जाएगा।

खाना भी पहुंचा रही ऊबर

नई दिल्ली — ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ऊबर जल्द ही भारतीय बाजार में खाना डिलीवरी करने वाली ऐप ‘ऊबर ईट्स’ पेश करेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी इसे भारत में पेश करने की तिथि की घोषणा नहीं की है। अमरीका की कंपनी ऊबर ने ‘ऊबर ईट्स’ को 2014 में लॉस एंजल्स में एक पायलट परियोजना के तौर पर शुरू किया था। तब से अब तक कंपनी ने विस्तार किया है और अभी यह बैंकॉक, सिंगापुर, टोक्यो, हांग कांग और ताइपेई समेत विश्व के 58 शहरों में उपलब्ध है। ‘ऊबर ईट्स’ के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख एलन पेन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह ‘ऊबर ईट्स’ को भारत में लाने के लिए उत्सुक हैं। उनके मुताबिक, यह एक महत्त्वपूर्ण निवेश होगा। इसे विभिन्न शहरों और क्षेत्रों में विस्तारित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App