अब नकली मुद्रा चलन में नहीं

By: Jan 24th, 2017 12:04 am

हैदराबाद—पुणे के शोध संस्थान अर्थक्रांति के संस्थापक अनिल बोकिल का कहना है कि नोटबंदी के बाद ‘कोई नकली मुद्रा चलन में नहीं है।’ उल्लेखनीय है कि बोकिल उस टीम में शामिल थे, जिसके बारे में दावा है कि उसने ही सरकार को नोटबंदी का सुझाव दिया। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल द्वारा आयोजित एक सत्र में बोकिल ने कहा कि अब सब कुछ पारदर्शी है, जो अधिक गंभीर बात जो है वो यह कि नकली मुद्रा के बारे में कोई विचार नहीं कर रहा है और बैंकों में जो पैसा आया है वह सब सफेद धन है। ऐसे में पूरी प्रक्रिया का मकसद अभी भी अनिश्चित है और इसकी समीक्षा के लिए थोड़े समय की दरकार है उसी के बाद हम कुछ कह सकते हैं। अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि देश में 50 रुपए मूल्य से बड़ा कोई नोट नहीं होना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App