अब मोबाइल नंबरों को खंगालेगी पुलिस

सोलन —  सैक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ी गई महिला स्नेह बाला के मोबाइल नंबरों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। महिला के मोबाइल में कई युवतियों के नंबर पाए गए हैं। ये तमाम युवतियां पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस द्वारा प्रत्येक मोबाइल नंबर की गहनता से जांच की जा रही है।  जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले शहर के नए बस स्टैंड पर पुलिस ने 40 वर्षीय स्नेहबाला नाम की महिला को सैक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह कार्रवाई शिमला पुलिस के सहयोग से की है। बताया जा रहा है कि यह महिला शामती में रहती थी और चार युवतियां इस महिला की किराएदार थीं। इन युवतियों का इस्तेमाल वह कॉल गर्ल के रूप में करती थी। प्रत्येक युवती की कीमत पांच से दस हजार रुपए रखी गई थी। फोन पर डिमांड के अनुसार युवतियों की सप्लाई महिला द्वारा की जाती थी। बताया जा रहा है कि महिला नौणी विश्वविद्यालय में कैंटीन चलाती थी, इसलिए वह कई छात्राओं के संपर्क में भी थी। हालांकि इस बात का खुलासा जांच के बाद ही होगा  कि महिला के संपर्क में किस-किस शिक्षण संस्थान की छात्राएं थीं। महिला के पास से तीन मोबाइल नंबर बरामद किए गए हैं, जिसमें सैकड़ों लोगों के नंबर बताए जा रहे हैं। कुछ ऐसे लोगों के नंबर भी युवती के मोबाइल में हो सकते हैं, जो समाज में ऊंचा रुतबा रखते हैं। मोबाइल में मिले नंबर वाली युवतियों व लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए भी बुला सकती है। एएसपी मनमोहन सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा फिलहाल आरोपी महिला से पकड़े गए मोबाइल नंबरों की डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस शक के आधार पर कुछ युवतियों से भी पूछताछ कर सकती है।