अब हेरोइन का भी सौदागर बना नगरोटा

नगरोटा बगवां – नशे के कारोबार में लंबी दूरी तय कर चुका नगरोटा बगवां अब हेरोइन के कारोबार में भी पीछे नहीं रहा। पिछले लंबे समय से शराब के अवैध धंधे से आगे निकलकर अब कैप्सूल, चरस तथा अन्य नशीले पदार्थों का प्रयोग किस तरह धड़ल्ले से हो रहा है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आए दिन सामने आ रहे मामले हैं। स्थानीय प्रशासन ने जहां दो दिन पहले चरस की एक बड़ी खेप पकड़ी, वहीं शनिवार को थाना पुलिस की टीम ने दो युवकों से 2.37 ग्राम हेरोइन पकड़ने में सफलता अर्जित की। पुलिस ने यह पदार्थ हटवास में स्थानीय दो युवकों से बरामद किया , जो नाके के दौरान अपने मोटरसाइकिल सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कांगड़ा के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर, माना यह भी जा रहा है कि धंधे में लिप्त लोगों क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों को अपना निशाना बना रहे हैं तथा इससे पहले सामने आए मामले भी इसी ओर इंगित करते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए बड़े पैमाने पर धरपकड़ शुरू की है, लेकिन क्षेत्र में नशे का गोरखधंधा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।