अमरीका में ‘मिसेज हिमाचल’ पूजा राजटा की धमक

कांगड़ा— ‘मिसेज हिमाचल’ पूजा नेगी राजटा को अमरीका में जो सम्मान और स्नेह अप्रवासी भारतीयों ने दिया, उसे वह ताउम्र भुला न पाएंगी। ‘मिसेज हिमाचल’ पूजा नेगी राजटा को अमरीका में एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम में अप्रवासी भारतीयों ने बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट बुलाया था। व्रर्जीनिया में शुरू हुआ यह कार्यक्रम न्यूयार्क में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान ‘मिसेज हिमाचल’ पूजा नेगी को टाइम्स स्केयर, फ्रीडम टावर, रॉक फैलर, सेंट्रल पार्क व ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल ले जाया गया। पूजा कहती हंै कि स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी सबसे अद्भुत था। इसके अलावा उनके अमरीका दौरे के दौरान ट्रंप टावर जाना रोमांचित कर देने वाला था। पूजा उस ऐतिहासिक मुलाकात का भी गवाह बनीं, जब डोनाल्ड ट्रंप और स्टीव हारवे इंटरनेशनल न्यूज चैनल सीएनबीसी और सीएनएन को स्टेटमेंट दे रहे थे। यह जो क्षण पूजा नेगी के जीवन में आए, उस बारे उन्होंने जीवन में कभी सोचा भी न था। अमरीका के अप्रवासी भारतीयों ने जो सम्मान और स्नेह उन्हें दिया वह पूजा के अच्छे अनुभवों में शुमार है। वह कहती हैं जीवन में ऐसे मीठे अनुभव, जो उन्हें प्राप्त हुए हैं, उसके पीछे ‘दिव्य हिमाचल’ की अहम भूमिका रही है। पूजा कहती हैं कि मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मिसेज हिमाचल के प्लेटफार्म से वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। देश ही नहीं, अपितु विदेशों में उन्हें सम्मान मिल रहा है। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और विकसित करने में अप्रवासी भारतीय भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।