अश्वनी के पानी मे हैपेटाइटस-ए का वायरस

राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान पुणे से आई सैंपल की रिपोर्ट, फिलहाल बंद रहेगी सप्लाई
कार्यालय संवाददाता, सोलन
अश्वनी खड्ड पेयजल योजना का सैंपल फेल पाया गया है।  राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान पुणे की रिपोर्ट के अनुसार अश्वनी नदी के पानी  में हैपेटाइटिस-ए का वायरस पाया गया है। नदी का पानी दूषित होने की वजह से  पेयजल सप्लाई पर लगाई गई रोक आने वाले समय में भी जारी रहेगी। पेयजल योजना पर रोक लगाए जाने के बाद सोलन शहर में पानी की किल्लत बढ़ सकती है।जानकारी के अनुसार बीते दिनों हुई  बर्फबारी व बारिश की वजह से अश्वनी नदी में भारी मात्रा में पानी के साथ गाद आ रही है। प्रशासन ने इसके बाद अश्वनी नदी से होने वाली पानी की लिफ्टिंग पर रोक लगा दी थी। पानी की जांच के लिए सैंपल राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान पूना  भेजा गया था। अश्वनी नदी के पानी में ऐसा खतरनाक वायरस पाया गया है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। पीलिया जैसी जानलेवा बीमारियां दूषित पानी के प्रयोग से हो सकती है।