अस्पताल मार्ग पर टूटे ढक्कन, हादसों को न्योता

नालागढ़  —  नालागढ़ शहर के सबसे व्यस्तम अस्पताल मार्ग पर नाले के टूटे ढक्कन हादसों को खुला न्योता दे रहे है, लेकिन परिषद इनकी मरम्मत करवाने में नाकाम रही है। अस्पताल मार्ग से होते हुए दिन में हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है, वहीं अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप टूटे इस ढक्कन से अस्पताल की ओर रूख करने वाले मरीजों को भी इससे दो चार होना पड़ रहा है। परिषद की मूकदर्शता लोगों पर भारी पड़ सकती है और कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। हालांकि बीते वर्ष भी अस्पताल मार्ग पर नाले के टूटे ढक्कनों से लोग चोटिल तक हुए है और परिषद ने इनकी मरम्मत करवाई, लेकिन अब यह ढक्कन फिर से टूट गए है, जिससे हादसे होने का खतरा बना हुआ है। जानकारी के अनुसार अस्पताल मार्ग होने के चलते यह सबसे बड़ा व्यस्तम मार्ग है और यहां पर लोगों सहित वाहनों की आवाजाही व आपातकालीन वाहनों की भारी आवाजाही है। परिषद ने नालागढ़ शहर के गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बनाया गया है। यह नाला अस्पताल मार्ग पर बना हुआ है और सड़क पर इस नाले पर नगर परिषद नालागढ़ द्वारा करीब दस ढक्कन लगाए हुए है। इन्हीं में से एक ढक्कन नालागढ़ अस्पताल के प्रवेश द्वार के समीप टूटा हुआ है, जिसमें कई लोग इसकी चपेट में आ चुके है। रोजाना कोई न कोई इस टूटे हुए ढक्कन की चपेट में आ जाता है, चाहे फिर राहगीर हो या फिर दोपहिया वाहन चालक, लेकिन परिषद ने इसकी मरम्मत की जहमत नहीं उठाई है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नाले के इन टूटे ढक्कन से लोगों सहित वाहन चालकों को भी भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है, इसलिए परिषद जल्द इनकी मरम्मत करें। लोगों ने मांग करते हुए कहा कि इस जालीनुमा ढक्कन की मरम्मत तुरंत प्रभाव से की जाए, ताकि कोई बड़ी अप्रिय घटना या अनहोनी न घटित हो सके। नगर परिषद नालागढ़ के अध्यक्ष महेश गौतम ने कहा कि इस टूटे हुए जालीनुमा ढक्कन की जल्द मरम्मत की जाएगी, ताकि लोगों सहित वाहन चालकों को परेशानी न हो।