आईएसआईएस कमिंग सून के नारे हटाए

धर्मपुर – धर्मपुर में मंदिर के साथ लगती दीवार पर लिखे गए आईएसआईएस कमिंग सून शब्दों को मिटा दिया गया है। मंगलवार को प्रशासन के कई बड़े अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। धर्मपुर में लोगों की आस्था का प्रतीक माता मनसा देवी मंदिर के प्रवेश द्वार के साथ लगे डंगे व इस के विपरीत ओर एक स्थानीय घर के गेट के दोनों ओर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की मुहर लगी हुई देखी गई है । इस पर ओरेंज रंग से उर्दू में भी ला इलाह इल्लल्लाह आईएसआईएस कमिंग सून लिखा था। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गया। हालांकि इन शब्दों को मिटा दिया है। गौर हो कि इस तरह की कसौली विधानसभा क्षेत्र की कोई पहली घटना नहीं है। पिछले वर्ष पहले भी सुबाथू के पास स्थित कक्कड़हट्टी स्कूल में शरारती तत्त्वों ने पीने के पानी की टंकियों में जहरीला पदार्थ मिला दिया था, जबकि कुछ दिन बाद ही घरों की टंकियों में भी जहरीला पदार्थ मिला दिया था। आसपास के क्षेत्रों में लगातार पानी की टंकियों में जहर मिलाने के घटनाक्रम ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा रखी थी। इसी घटनाक्रम से फैली सनसनी के चलते मंगलवार सुबह एसपी सोलन अंजुम आरा ने मनसा माता मंदिर का मौके का निरीक्षण किया। डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया कि इन आपत्तिजनक शब्दों को मिटा दिया गया है और धारा 124-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले को गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है। धर्मपुर पंचायत के प्रधान ओम प्रकाश पंवर का कहना है कि इस घटनाक्रम के बाद पंचायत प्रतिनिधियों को तुरंत पंचायत घर में बुलाकर एक आपात बैठक का आयोजन किया गया व साथ ही वार्ड सदस्यों को निर्देश कि क्षेत्र में कोई भी अनजान व्यक्ति हो तो उस पर कार्रवाई की जाए । कोई भी व्यक्ति अगर कमरा किराए पर लेने आए तो उस व्यक्ति की पहले वेरिफिकेशन की जाए। उन्होंने स्थानीय जनता से भी सहयोग की अपील की है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के जिलाध्यक्ष केएस कश्यप व विभाग संयोजक पवन समेला ने भी मनसा माता मंदिर के प्रवेश द्वार पर लिखे शब्दों का निरीक्षण किया और इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक की और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार व् प्रशासन के ढीले रवैये के खिलाफ रोष प्रकट किया जाएगा और जिलाधीश के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।