आग का तांडव…तीन गोशालाएं-दुकान राख

हमीरपुर —  ग्राम पंचायत ऊखली के तहत आने वाले फाफण गांव में तीन गोशालाएं आग की भेंट चढ़ गईं। भयंकर अग्निकांड में तीन परिवारों को करीब चार लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। शार्ट सर्किट की वजह से गोशाला में रखे घास ने आग पकड़ ली। उसके बाद देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। गोशालाओं में रखा घास व इमारती लकड़ी जलकर स्वाह हो गए हैं। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की गई। ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। बतातें चलें कि फाफण गांव में तीन गोशालाएं एक साथ होने के चलते  आग की चपेट में आ गईं। हरिया राम, प्रकाश चंद और हितेश कुमार की गोशालाएं आग की भेंट चढ़ी हैं। रविवार शाम करीब तीन बजे यह हादसा पेश आया है। गोशाला से धुआं उठता देख परिवारजनों ने शोर मचाना शुरू किया। उसके बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और पानी फेंककर आग को बुझाने की कोशिश की। अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी बुलाई गई थी। गोशालाएं सड़क से दूर होने के चलते विभाग की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। लोगों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया। स्लेटपोश तीन दो मंजिला गोशालाओं में रखा घास, स्लेट व इमारती लकड़ी जल गई है। इसके बारे में ग्राम पंचायत प्रधान ऊखली सुशील कुमार का कहना है कि रविवार को फाफण गांव में तीन गोशालाएं जल गई हैं। अग्निकांड में तीनों परिवारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।