आठ कंपनियों को मिला टाइम इंडिया अवार्ड

विशाखापट्टनम— वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा और फार्जिंग क्षेत्र की कंपनी भारत फोर्ज सहित आठ कंपनियों  को भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में बेहतर वित्तीय परिणामों और उन्नयन के लिए टाइम इंडिया अवार्ड 2017 से नवाजा गया। आंध्रप्रदेश में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित सम्मेलन में दूसरे वार्षिक टाइम इंडिया अवार्ड की घोषणा की गई। अमरीकी बहुराष्ट्रीय मीडिया कंपनी टाइम इंक  द्वारा प्रदत इस अवार्ड के लिए मैककिन्से एंड कंपनी नॉलेज पार्टनर है। टाइम, फॉर्च्यून, पीपुल जैसे ब्रांड टाइम्स इंक के ही हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस साल आठ श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा को इनोवेटर ऑफ द इयर, भारत फोर्ज को ग्लोबल मैन्यूफैक्चरर ऑफ इ ईयर, फीनिक्स मेडिकल सिस्टम को एमएसएमई इनोवेटर फोर द ईयर, केएचएस मशीनरी को एमएसएमई मैन्यूफैक्चरर ऑफ द ईयर, बैरिक्स एग्रो साइंसेज स्टार्टअप इनोवेटर फोर द ईयर, ग्रीनमैन ग्रामीण इंफ्रा को स्टार्टअप सस्टेनैब्लिटी पायोनियर, पीटीसी इंडस्ट्रीज को ज्यूरी स्पेशल मेंशन एमएसएमई और वर्सा ड्राइव को ज्यूरी स्पेशल मेंशन स्टार्टअप अवार्ड से नवाजा गया।