आधार कार्ड से पिता का नाम गायब

ढलियारा – उपमंडल देहरा भर के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के आधार कार्डों पर पिता का नाम न होने से डाकियों को आधार कार्ड घर तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों में अविनाश, रजनीश,  राजकुमार, प्रदीप, अनीश, हंस कुमार, जरनैल सिंह, अशोक, सूबेदार प्रीतम सिंह, सुरेश, कमल किशोर, देवराज, पुनीत, अभिषेक, कर्नल जनमेल सिंह, राजकुमार, प्रदीप कुमार, करिश्मा देवी, कमलेश, रमेश, कोमल व अरविंद इत्यादि का कहना है कि आधार कार्ड में सिर्फ माता का ही नाम लिखा गया है, जिस कारण अभिभावकों तक कार्ड नहीं पहुंच पा रहे हैं। उनका कहना है कि कई आधार कार्डों में भारी तादाद में गलतियां भी पाई जा रही हैं। जैसे कि कुमार की जगह कुमारी तथा कई आधार कार्डों से नाम के अक्षर व जन्मतिथि गायब है।  लोगों ने सरकार से मांग की है कि हर आधार कार्ड में लिखे गए स्थायी पते से आगे पिता का नाम जरूर लिखें, ताकि पोस्टमैन को भी घर ढूंढने में दिक्कत न हो।