आप की फीडबैक शिमला को दिलाएगी रैंक

शिमला — शहरवासियों के पास शिमला को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का एक और मौका है। शहरवासी टोल फ्री नंबर 1969 पर मिस कॉल कर स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना सहयोग कर सकते हैं। शहरवासियों को 1969 नंबर पर केवल एक मिस्ड कॉल देनी होगी। इस मिस्ड कॉल के करते ही दिल्ली से आपके उस नंबर पर फोन कॉल आएगी, जिससे आपने मिस्ड कॉल की होगी। आपको फोन उठाकर शिमला में स्वच्छता को लेकर अपना फीड बैक देना होगा। शहरवासियों का यह फीडबैक शिमला को स्वच्छता सर्वेक्षण में श्रेष्ठ स्थान दिलाने के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है। केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक उक्त स्वच्छता सर्वेक्षण 12 फरवरी तक जारी रहेगा। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान शहरों की रैंकिंग में दिए जाने वाले कुल अंकों के 30 फीसदी अंक सिटीजन फीडबैक को मिलेंगे। शिमला में पहले चरण का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। इसके लिए केंद्र की टीम ने दो दिनों तक शिमला के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया। टीम 23 व 24 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान टीम ने भराड़ी वार्ड, मेन कामर्शियल मार्केट, रेलवे स्टेशन गवर्नमेंट कालेज संजौली, छोटा शिमला व दयानंद स्कूल में जाकर सर्वे किया और लोगों का फीड बैक लिया। सफाई व्यवस्था के अतिरिक्त बाध्य शौच मुक्त व्यवस्था को जांचने के लिए टीम ने कृष्णानगर, रुल्दूभट्टा, बंगाला कालोनी संजौली और टुटू में जाकर व्यवस्थाएं जांचीं। इस दौरान टीम ने लोगों से उनकी राय ली। अब दूसरे चरण के तहत शहरवासी 1969 पर मिस्ड कॉल देकर अपना फीडबैक दे सकते हैं। यह फीड बैक 12 फरवरी तक दिया जा सकता है। नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रशांत सरकैक ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वह 1969 पर मिस्ड कॉल कर अपना फीड बैक जरूर दें, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में श्मिला को बेहतद रैंकिंग मिल सके।