आप चलाएगी ‘घर बचाओ’ मुहिम

अमृतसर में पंजाब लीगल सैल के प्रमुख ने दी जानकारी

अमृतसर —  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से लोगों में भ्रष्टाचारी राजनीतिज्ञों के खिलाफ उत्साहित करने के लिए ‘घर बचाओ’ मुहिम की शुरुआत की जाएगी। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के पंजाब लीगल सैल के प्रमुख और हलका मजीठा से उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल ने अमृतसर में प्रेस कान्फ्रेंस में दी। अमृतसर साउथ के आप उम्मीदवार डा. इंद्रबीर सिंह, माझा जोन के प्रभारी कुलजीत सिंह, सिंह ब्रदर्स मीडिया प्रभारी गुरभेज सिंह, शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व सदस्य जसविंदर सिंह एडवोकेट, काउंसलर अमरजीत भाटिया, विजय मेहता आदि के साथ मौजूद शेरगिल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 14 से 15 जनवरी तक माझा क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान वह सरहदी इलाके भोआ, दीनानगर, डेरा बाबा नानक, अजनाला, राजासांसी, अटारी, तरनतारन और खेमकरन के गांवों का दौरा करेंगे।  इस मौके डा. इंदरबीर सिंह निझर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नशा और भ्रष्टाचार के बारे में नीति स्पष्ट है। भ्रष्टाचार और नशे के मामले को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  इस मौके ‘घर बचाओ’ मुहिम संबंधी जानकारी देते एडवोकेट जसविंदर सिंह ने कहा कि यह मुहिम लोगों को नशों से निकालने के लिए एक वचन है।