आप ने संधू बनाए लोकसभा उम्मीदवार

अमृतसर — आम आदमी पार्टी ने अकाली दल के प्रधान उपकार सिंह संधू को अमृतसर लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। शनिवार को ही उपकार सिंह संधू को आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया था। उपकार सिंह संधू शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान रह चुके हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले ही शिरोमणि अकाली दल से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थामा कांग्रेस को छोड़कर सत्कार ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइंन किया था।