आयोग के निर्देश न माने तो रासुका के तहत कार्रवाई

By: Jan 24th, 2017 12:02 am

एटा — उत्तर प्रदेश के एटा जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने सोमवार को कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना उनकी प्राथमिकता होगी और मतदाताओं को प्रलोभन देने और भय का वातावरण नहीं बनने दिया जाएगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने और आयोग के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर प्रत्याशियों को कड़ी चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल कुपोषण और कानून-व्यवस्था जैसी जनसुविधाओं को भी गुणवत्ता और निष्पक्षता के साथ चलाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App