इस बार डिपुओं में मिलेगा आटा

ऊना – डिपो से चावल व गेहूं का आटा खरीदने वाले एपीएल उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। फरवरी माह में उपभोक्ताओं को कुछेक डिपुओं पर आटा मिलेगा, जबकि चावल के शौकीन एपीएल परिवारों को अब इस माह दो किलो अतिरिक्त चावल मिलेंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग अब एपीएल परिवारों को 18 की जगह 20 किलो चावल देगा। जिला के करीब एक लाख 38 हजार परिवार हैं, जिनमें से 83 हजार एपीएल कार्ड धारकों को इससे फायदा मिलेगा। विभागीय जानकारी के अनुसार जिन डिपुओं में पिछली बार गेहूं के आटे की सप्लाई नहीं गई, उन डिपुओं को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रत्येक परिवार को करीब 13 किलो के हिसाब से आटे का वितरण किया जाएगा। एपीएल परिवार को आटा पहले निर्धारित मूल्य साढे़ आठ रुपए प्रति किलो के हिसाब से ही दिया जाएगा, जबकि चावल दस रुपए प्रति किलो की दर से दिए जाएंगे। गेहूं के आटे की सप्लाई कम होने से विभाग द्वारा आटे को बंद कर दिया गया था। इसमें से कुछ क्विंटल आटा मिलों के पास पड़ा हुआ था, जिसे विभाग ने उचित मूल्यों की दुकानों में सप्लाई करने की विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।