इस बार पौंग में 22 हजार ज्यादा विदेशी मेहमान

By: Jan 30th, 2017 12:03 am

NEWSशिमला – पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में इस साल प्रवासी परिंदों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। शनिवार को किए गए सर्वेक्षण के बाद वन विभाग के वाइल्ड लाइफ विंग ने दावा किया है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रवासी परिंदों की संख्या बढ़ी है। इसमें 22 हजार 200 का इजाफा हुआ है। वाइल्ड लाइफ विंग के मुताबिक पिछले साल पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में एक लाख पांच हजार के करीब प्रवासी परिंदे आए थे, जबकि ताजा सर्वेक्षण में एक लाख 27 हजार 200 की संख्या आंकी गई है। इन प्रवासी परिंदों की प्रजातियों में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल इन परिंदों की 87 प्रजातियां यहां पर पहुंची थीं, जबकि इस दफा 93 विभिन्न प्रजातियों के परिंदे यहां पर पहुंचे। वन विभाग के इस विंग ने सर्वेक्षण के लिए 24 टीमों का गठन किया था, जिन्हें सात सेक्टर में बांटा गया था। इनमें 105 लोग शामिल थे। वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों के अलावा पक्षी विशेषज्ञों की टीमें शामिल हैं। हिमाचल बर्ड क्लब, एशियन वाटर फाउल सेंसिज, वाइल्ड लाइफ कंजरवेशन सोसायटी व कई अन्य संस्थाओं के विशेषज्ञों ने यहां पर प्रवासी परिंदों पर सर्वेक्षण किया। प्रवासी परिंदे ट्रांस हिमालय क्षेत्रों जैसे तिब्बत, सेंट्रल एशिया, रशिया व साइबेरिया से इन दिनों यहां पर पहुंचते हैं। पौंग डैम की सामसर साइट इन परिंदों के लिए एक बेहतर डेस्टीनेशन बनी हुई हैं। इनके अलावा 425 अन्य प्रजातियों के पक्षी, सांप की 18 प्रजातियां, तितलियों की 95 विभिन्न प्रजातियों तथा मछलियों की 27 तरह की प्रजातियों को यहां पर देखा गया है।  चीफ वाइल्ड लाइफ विंक हर्ष मित्तर ने बताया कि इस साल प्रवासी परिंदों की संख्या में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

प्रजातिवार आंकड़ा

प्रजाति     संख्या

बार हैडिड गूज        52530

कॉमन कोट            15632

नॉर्दन पिंटेल           11470

कॉमन टेल 10284

कॉमन पोचार्ड         8746,

लिटल कारमोरेंटस     6434

टफड पोचार्ड          3838

नॉर्दन शॉवलेर         2350

रूडी शैलडक         1900

दुर्लभ प्रजाति

कॉमन शैलडक       22

ग्रेटर व्हाइट फ्रंटिड ग्रीस 73

ब्लैक बेलिड टर्न      2

सारूस क्रेन            8

ऑस्प्रे      7

ब्लैक नैक्ड स्टॉर्क     4


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App