उचित मूल्य की दुकानों को भेजा पूरा राशन

कुल्लू— हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम राशनकार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में खाद्य साम्रगी उपलब्ध करवा रही है। निगम के जिला बिक्री पर्यवेक्षक ने बताया कि कुल्लू स्थित गोदामों में खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और इसे जिला भर की उचित मूल्य की दुकानों में भेज दिया गया है। सभी उपभोक्ता इन दुकानों से अपने निर्धारित कोटे की खाद्य वस्तुओं को प्राप्त कर लें। बिक्री पर्यवेक्षक ने बताया कि खाद्य तेल, दालों और नमक इत्यादि खाद्य वस्तुओं के पैकेटों पर अनुदानित मूल्य अंकित किए गए हैं। सभी उपभोक्ता अंकित मूल्य पर ही ये खाद्य वस्तुएं लें और किसी भी तरह का अतिरिक्त भुगतान न करें। एनएफएसए एक्ट के अंतर्गत आबंटित किए जाने वाले चावल के दाम तीन रुपए प्रति किलोग्राम और गेहूं की कीमत दो रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित है। बीपीएल राशन कार्ड धारकों को चीनी साढे़ तेरह रुपए और एपीएल राशन कार्ड धारक को साढ़े 19 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दी जा रही है।