उपचार के बाद भेजा दिल्ली एंबैसी

नालागढ़  —  स्वारघाट के समीप बनेर के पास दुर्घटनाग्रस्त टूरिस्ट बस के घायलों को नालागढ़ अस्पताल में उपचार देने के बाद उन्हें निजी बस में दिल्ली एंबैसी को रवाना कर दिया है। भूटान देश के यह नागरिक हिमाचल में घूमने-फिरने आए थे और कुल्लू, मंडी के रिवालसर से होते हुए आ रहे थे कि अचानक बस के लुढ़कने से बस में सवार यह यात्री घायल हो गए, जिनमें से 17 घायलों को नालागढ़ अस्पताल उपचार के लिए लाया गया, जबकि 10 घायलों का स्वारघाट अस्पताल में उपचार चला। रविवार को स्वारघाट अस्पताल से भी इन 10 घायलों को नालागढ़ लाया गया, जहां से सभी 27 घायलों को उपमंडल प्रशासन की ओर से 2500-2500 राहत राशि देकर इन्हें दिल्ली एंबैसी को रवाना कर दिया है। जानकारी के अनुसार स्वारघाट के समीप बनेर में टूरिस्ट बस सड़क हादसे का शिकार बन गई थी, जिसके उपरांत घायलों को निकालकर उपचार के लिए आसपास के अस्पतालों में भेजा गया। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर किया गया, जबकि 17 घायलों को नालागढ़ अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया। नालागढ़ अस्पताल प्रशासन ने सूचना मिलते ही प्रबंध कर लिए और एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग स्वयं भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में चार चिकित्सकों को तैनात कर दिया गया, वहीं अतिरिक्त स्टाफ भी मुहैया करवाया गया, जिन्होंने घायलों की तुरंत महरम पट्टी की। नालागढ़ अस्पताल में जिन घायलों का उपचार किया गया, उनमें किलमा, जिगमा जोनगमो, गाकी, पेमायूंदीन, थुकसतेन, तेशवांग सिथर, यांग चेन लहामो, डोजी, दामची दीमा, कर्मा, गयेम, सोनम देचन, पेमा, तशेरिंग लहामो, पेमा, नामगे, किनले शामिल है, जबकि स्वारघाट में उपचार देने के बाद नालागढ़ पहुंचने वाले घायलों में निम बेमजोर, डेनकर, दोरजे वानगमो, तशेवांग नामगयाल, शेशी लहामो, सोमन पेंजर, गयामे लहामो, थोंगले, पेमा लहामो, सनसे डेमा शामिल है, जिन्हें नालागढ़ अस्पताल से एक निजी बस द्वारा दिल्ली स्थित भूटान की एंबैसी को भेजा गया। नालागढ़ अस्पताल में इन घायलों की मदद के लिए खालसा सेवा सोसायटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खूब सेवा की और इनके खान पान का पूरा प्रबंध किया। इनके लिए चाय-पान से लेकर खाने की व्यवस्था खालसा सेवा सोसायटी ने की। वहीं एसजीपीसी मेंबर एवं शिअद प्रदेशाध्यक्ष डा. दिलजीत सिंह भिंडर ने भी नालागढ़ अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालपूछा और अपनी ओर से हरसंभव मदद की। बीएमओ नालागढ़ डा. कुलदीप जसवाल ने कहा कि सभी घायलों का उपचार किया गया है। एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने कहा कि नालागढ़ व स्वारघाट अस्पताल के सभी 27 घायलों को निजी बस के द्वारा दिल्ली स्थित भूटान एंबैसी को रवाना कर दिया है, जहां पर उनकी भूटान एंबैसी में पहले ही बात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस निजी बस में फार्मासिस्ट व कांस्टेबल की टीम साथ भेजी गई है, ताकि इन्हें कोई दिक्कत न हो।