ऊना में दि बघाट अर्बन सहकारी बैंक

By: Jan 31st, 2017 12:07 am

newsऊना – ऊना-अंब नेशनल हाई-वे पर कमल गैस एजेंसी के समीप शहर में दि बघाट अर्बन सहकारी बैंक की शाखा का विधिवत शुभारंभ हो गया। रविवार को उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधिवत रूप से ऊना में उक्त बैंक की पहली शाखा का शुभारंभ किया। उद्योग मंत्री ने द्वीप प्रज्वल्लित करके बैंक की शाखा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी सहकारिता ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। शहरी क्षेत्र में भी उपभोक्ता इस सहकारिता बैंक का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह बैंक उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाएगा। जिला में विभिन्न बैंकों की लगातार खुल रही शाखाएं इस जिला की समृद्धि व विकास गाथा की परिचायक हैं। बैंक के चेयरमैन अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में यह बघाट बैंक की नौवीं शाखा है, जबकि इससे पहले प्रदेश के अन्य जिलों में आठ शाखाएं थी। इसके बाद भी नादौन व कांगड़ा में एक-एक शाखा खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा उपभोक्ताओं को हर गुणवत्तापूर्ण सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बैकिंग प्रणाली के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले बैंक प्रबंधक ने मख्यातिथि के रूप में पधारे उद्योग मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय एमडी केसी शर्मा, बैंक के मैनेजर राजेंद्र कुमार शर्मा, नरेश शर्मा, बलबीर कुमार व अनिल शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App