एक्मे स्टडी प्वाइंट में फ्री क्रैश कोर्स

हमीरपुर— एक्मे स्टडी प्वाइंट हमीरपुर नॉन मेडिकल छात्रों के लिए फ्री क्रैश कोर्स आयोजित करेगा। इसके लिए संस्थान ने 200 सीटों का कोटा निर्धारित किया है। इसके लिए छात्रों को 15 फरवरी से पहले आवेदन करना होगा। एक्मे स्टडी प्वाइंट के डायरेक्टर नवनीत सिसोदिया ने कहा कि इसके लिए मैथ, फिजिक्स और कैमिस्ट्री की टॉप क्लास की फैकल्टी उपलब्ध रहेगी। उनका कहना है कि इस क्रेश कोर्स में छात्रों को आईआईटी, एनआईटी एवं जेईईमेन की परीक्षा के लिए छात्रों को पूरी तरह से तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि छात्र नॉन मेडिकल फील्ड में भविष्य बनाना चाहते हैं तो इस सुनहरे मौके को हाथ से न जाने दें। संस्थान बोर्ड की परीक्षाओं के बाद छात्रों के लिए क्रेस कोर्स की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र एक्मे स्टडी प्वाइंट के कार्यालय में पहुंचकर पंजीकरण करवा सकते हैं। क्रैश कोर्स के लिए 200 सीटें निर्धारित की गई हैं। बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश को जेईईमेन की परीक्षा में टॉपर देने वाली एक्मे स्टडी प्वाइंट इंजीनियरिंग तथा मेडिकल के छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है। एक्मे संस्थान से  हर साल औसतन पांच से छह छात्र एनआईटी तथा एपीएमटी में दाखिले ले रहे हैं। प्रदेश में तेजी से उभरते हुए नाम एक्मे स्टडी प्वाइंट हमीरपुर की नींव अभिभावकों के अनुरोध पर रखी गई थी। एनआईटी के प्रोफेसर ने अपने बच्चों को कोचिंग देने के लिए विशेष आग्रह पर इस एकेडमी को हमीरपुर में शुरू करवाया है। प्रदेश के विद्यार्थियों के बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से देश के प्रतिष्ठित दिल्ली एंड कोटला कोचिंग संस्थानों से लाए गए फैकल्टी इस सेंटर को चला रहे हैं। देश की नामी एकेडमी में कई वर्षों तक पढ़ा चुके अनुभवी शिक्षक इंजीनियर नवनीत सिसोदिया राजीव चौहान व ई. अमित चौहान ने तीन साल पहले एक्मे स्टडी सेंटर प्वाइंट मिलकर खोला है। इस वर्ष भी जहां एक ओर संस्थान के छात्रों में सिनिग्धा बंसल ने बोर्ड में मैरिट में दसवां स्थान हासिल किया। वहीं, दूसरी ओर रितेश राजन ने जेईई मेन परीक्षा में 229 अंक हासिल करके प्रदेश भर में संस्थान का नाम प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थानों में सबसे ऊपर पहुंचा दिया। इसके अतिरिक्त एक्मे स्टडी प्वाइंट के 26 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा-2016 में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए और 29 विद्यार्थियों ने जेईई मेन में 100 अंक से ज्यादा अंक हासिल करके जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करने के साथ-साथ राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान एनआईटी में दाखिले का रास्ता प्रशस्त कर लिया। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संस्थान को मेडिकल प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में छात्रों द्वारा अच्छे अंक हासिल करने की उम्मीद है, जिनमें जमा दो की छात्रा सिनिग्धा बंसल के अनुमानित अंक 522 तथा श्रेया के अनुमानित अंक 497 हैं।