एचपीयू की बसों में एग्जाम सेंटर पहुंचेंगे स्टूडेंट

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

शिमला  – रविवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी नेट/जेआरएफ के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचाने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बस सेवा मुहैया करवाएगा। एचपीयू की ओर से दी जाने वाली बस सेवा के माध्यम से छात्र आसानी से और समय रहते परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाएंगे। यह पहला अवसर है जब प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए एचपीयू की परिवहन सेवा छात्रों को मुहैया करवाई जा रही है। इससे पहले विश्वविद्यालय यह बस सेवा केवल रेगुलर छात्रों और कर्मचारियों को उनके गंतव्य स्थल से विवि परिसर लाने और ले जाने के लिए ही देता था। नेट परीक्षा के लिए भी विवि छात्रों को यह बस सेवा मुहैया करवाने जा रहा है, जिससे छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा के लिए यह बस सेवा छात्र संगठन की मांग पर छात्रों को उपलब्ध करवाई गई है। विवि एसएफआई इकाई ने विश्वविद्यालय पूल आफिसर के समक्ष यह मांग रखी थी कि विश्वविद्यालय नेट परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए बस सुविधा मुहैया करवाए। नेट परीक्षा के लिए सुबह 9:30 बजे तक छात्रों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होता है। ऐसे में छात्रों को निजी बसों या अन्य माध्यमों से परीक्षा केंद्र तक पहुंचना पड़ता है। इस पूरी प्रक्रिया में छात्रों का अधिक समय लगता है और उन्हें परीक्षा से पहले परेशानी उठानी पड़ती है। छात्रों की इसी समस्या को देखते हुए विवि प्रशासन से छात्रों को बस सेवा मुहैया करवाने की मांग की थी। एसएफआई की इस मांग को मानते हुए विवि प्रशासन परीक्षा के लिए यह बस सेवा छात्रों को मुहैया करवा रहा है। नेट परीक्षा के लिए बस विश्वविद्यालय चौक से रविवार सुबह 7ः30 बजे चलेगी। परीक्षार्थियों को कैंपस से चलाई जाने वाली बस सेवा से परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुंचने में मदद मिलेगी। एसएफआई अध्यक्ष रोनी भलुनी ने कहा कि छात्रों के लिए बस सेवा देने के लिए वे विवि प्रशासन का धन्यवाद जताते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App