एसएमसी शिक्षकों की स्थायी तैनाती करे सरकार

By: Jan 24th, 2017 12:01 am

शिमला —  एसएमसी टीचर्ज एसोसिएशन के राज्य कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को संजौली स्कूल में आयोजित की गई। इस दौरान एसएमसी अध्यापक-प्राध्यापक संगठन के राज्य अध्यक्ष अनिल पितान, महासचिव मनोज रोगटा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा तीन जनवरी को एसएमसी के राज्य अधिवेशन में एसएमसी अध्यापकों की जगह रेगुलर/ट्रांसफर अध्यापकों की नियुक्ति न करने की अधिसूचना जारी करने और सभी अध्यापकों के लिए अवकाश की मांग करने सहित वेतन में वृद्धि की मांग, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है, तत्काल लागू की जाए। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा 4000 अध्यापकों को एक साल के सेवाविस्तार की घोषणा की गई है, जो अध्यापकों के भविष्य के लिए तर्कसंगत नहीं है। बैठक में रविकांत, फौजी, भरत, रामपुर से शिशुपाल, सुनील, डिंपल, अनिता बेक्टा, यशपाल, अनिल राणा, श्वेता शर्मा, अनूप कुमार, विकास, विशाल, बेलाराम व मेहता आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App