एसबीआई नादौन ब्रांच से 32 लाख चुराने वाले फरार

हमीरपुर – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लूट मामले में जमानत पर रिहा किए गए चारांे आरोपी फरार हो गए हैं। नादौन बैंक की शाखा से दिन-दिहाड़े 32 लाख लूटने वाले इन आरोपियों को डेढ़ साल पहले अदालत ने जमानत पर छोड़ा था। इसके बाद भूमिगत हुए शातिर हिमाचल से बाहर निकल गए हैं। इसके चलते कोर्ट ने फरार हुए इन आरोपियों को उद्घोषित अपराधी करार देने की न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा जमानत देने वाले पालमपुर के दो लोगों को सम्मन भेजकर तलब किया है। जमानत के बाद चारों आरोपी एक बार भी कोर्ट में ट्रायल के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं। इसके चलते हमीरपुर की अदालत ने संज्ञान लेते हुए जमानत देने वाले दोनों लोगों को सम्मन भेजे हैं। उल्लेखनीय है कि नादौन स्थित एसबीआई बैंक के काउंटर से नौ अगस्त, 2014 को दिन-दिहाड़े लूट हुई थी। नाबालिग लड़के ने कैशियर के काउंटर से 32 लाख का बैग उड़ा लिया था। पुलिस ने इस केस में 24 लाख की रिकवरी कर दो नाबालिगांे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान चारों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद चारों आरोपी फरार चल रहे हैं। नादौन-अंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस अड्डा से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे इस शाखा में यह लूट उस समय हुई जब बैंक कर्मचारी एटीएम में पैसे डालने के लिए पैसों से भरा बैग बैंक के काउंटर पर रखा था। वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।