ओबामा की विदेश नीति को झटका

By: Jan 25th, 2017 12:04 am

डोनाल्ड ट्रंप ने लिया टीटीपी से बाहर निकलने का फैसला 

वाशिंगटन— अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप टीपीपी व्यापार समझौते से बाहर निकलने का फैसला किया है, जिससे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की विदेश नीति को झटका लगा है। ट्रंप ने अपने ओवल कार्यालय में इस संबंध में एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान वादा किया था कि यदि वह राष्ट्रपति बने तो अमरीका को टीटीपी से बाहर करेंगे। उनका कहना था कि यह अमरीकी कर्मचारियों और विनिर्माण क्षेत्र के लिए नुकसानदायक समझौता है। इस समझौते को ओबामा प्रशासन की एशिया नीति का सबसे मजबूत कदम माना जाता था। गौरतलब है कि यह समझौता पांच अक्तूबर 2015 को हुआ था, जिसमें यह तय किया गया था कि टीपीपी में शामिल देशों को व्यवसाय कर में रियायत दी जाएगी। इस समझौते में अब अमरीका को छोड़कर 11 देश बचे हैं, जिनमें जापान, मलेशिया, वियतनाम, सिंगापुर, ब्रूनेई, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, मैक्सिकोए, चिली और पेरू शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App