कंगना ब्रैंड एंबेसेडर बने तो बढ़ेंगे सैलानी

पतलीकूहल – बालीवुड फिल्म ‘वोदका डायरीज’ की शूटिंग के लिए मनाली आए अभिनेता केके मेनन ने बताया कि हिमाचल से ताल्लुक रखने वाली बालीवुड स्टार कंगना रणौत को हिमाचल का ब्रैंड एंबेसेडर बनाया जाता है, तो निश्चित तौर पर मनाली आने वाले पर्यटकों की तादाद बढ़ेगी। केके मेनन का कहना है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ ‘सरकार’ फिल्म करते हुए उन्होंने एक्टिंग की एबीसी सीखी। ‘वोदका डायरीज’ फिल्म की शूटिंग के दौरान फुरस्त के लम्हे निकालकर ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बचपन से मायानगरी के सितारों के प्रति आकर्षण होने के चलते वह फिल्मों में आ गए। किसी तरह से जब उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला, तब उन्हें समझ आया कि फिल्मों में अभिनय करना बच्चों का खेल नहीं है। घंटों धूप-छाया में रहने के बाद जो आवाज सीधे दिल से निकलती है, वही दर्शकों तक पहुंचती है। पिछले हफ्ते शाहरुख खान की ‘रईस’ फिल्म को मनाली मल्टीप्लेकस में देखने के बाद उन्होंने शाहरुख के अभिनय की तारीफ की। वहीं ऋत्विक रोशन को उन्होंने जन्मजात अभिनेता बताया। बालीवुड पूरी तरह से सेक्युलर है, इसे हिंदू-मुस्लिम में बांटने वालों की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता भी तथाकथित सियासतदानों की इन चालों को खूब समझती है। नतीजतन धर्म के बजाए अभिनय से प्रभावित होकर सलमान, शाहरुख और आमिर से भी सिने प्रेमी उतना ही लगाव रखते हैं, जितना अक्षय , अजय और अमिताभ से।

नकुल खुल्लर का अभिनय देख दंग

केके मेनन ने कहा कि बागबानी के क्षेत्र में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंसी से नवाजे गए कुल्लू के मशहूर बागबान नकुल खुल्लर का इस फिल्म में अभिनय देखकर वह दंग रह गए। रविवार को ‘वोदका डायरीज’ की यूनिट ने मशहूर बागबान नकुल खुल्लर के घर व बागान में कुछ अंश फिल्माएं। इस दौरान फिल्म के अभिनेता केके मेनन ने उनसे मुलाकात की और यहां के नैसर्गिक सौंदर्य की प्रशंसा की।