कमलाऊ ने जीती मुनिश क्रिकेट ट्रॉफी

रामपुर बुशहर – रामपुर खंड की मुनिश पंचायत के रूणजोगणी में युवक मंडल रूणजोगणी द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन जोगणी खेल मैदान में हुआ। इस अवसर पर मुनिश पंचायत उपप्रधान रविंद्र बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।  युवक मंडल के अध्यक्ष ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में 35 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच कमलाऊ रॉयल टीम और मुनिश टीम के बीच खेला गया। टॉस जीत कर मुनिश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने निर्धारित आठ ओवरों में 56 रन बनाए। इसमें अजय ने 25 और शीटू ने 15 रन बनाए। कमलाऊ के सोनू, विपिन और हर्ष ने अपनी टीम के लिए दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कमलाऊ टीम ने आसान जीत दर्ज की। इसमें मिकी कायथ ने 27 और रोनू ने दस रन बनाए। प्रतियोगिता में हर्ष कायथ को मैन ऑफ दि सीरीज का खिताब दिया गया। समारोह के अंत में मुख्यातिथि ने विजेता रहे कमलाऊ रॉयल की टीम को 41 हजार के साथ ट्रॉफी और उपविजेता रही मुनिश टीम को 20 हजार रुपए के साथ ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर राज पाल, लाल सिंह, लवली देवी, मनोहर सिंह, हेमराज, संतोष, यशवंत, विशाल, लेखराज, अभिषेक, रोनू, पंमू, काका चौहान के अलावा कई अन्य लोग उपस्थित रहे।