करसोग को बुक डिपो, लाखों की बचत

By: Jan 20th, 2017 12:05 am

करसोग  – जिला मंडी दूर दराज विधान सभा करसोग के लिए वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा बोर्ड की निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध करवाने वाला डिपो खोले जाने वाली घोषणा को अमली रूप देने को लेकर बहुत बड़ी राहत मिली है तथा इस उपलब्धि को लेकर क्षेत्र के सैकड़ों अध्यापक व ग्रामीण लोग जहां चहक उठे हैं, वहीं करसोग में शिक्षा बोर्ड का किताबें वितरण करने संबंधी डिपो खोलने से सरकार का भी लाखों रुपए खर्च बचेगा। प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा करसोग में पुस्तक वितरण केंद्र एवं सुचना मार्गदर्शन खोले जाने की घोषणा लगभग दो वर्ष पहले हुई, जिसे अमलीरूप दिलवाने के लिए करसोग के विधायक व सीपीएस मनसा राम द्वारा सराहनीय प्रयास किए गए व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के प्रधानाचार्य गिरधारी सिंह ठाकुर ने कहा कि उपरोक्त सुचना मार्गदर्शन केंद्र व पुस्तक वितरण केंद्र को दो कमरे पाठशाला में उपलब्ध करवा दिए गए हैं, जिनमें एक कार्यालय व दुसरा भंडार के लिए प्रयोग में लाया जा सकेगा। गौरतलब है कि उपमंडल करसोग जिला मुख्यालय मंडी लगभग 122 किलोमीटर दूर है, जबकि हर वर्ष करसोग क्षेत्र की पाठशालाओं के दर्जनों अध्यापकों को लाखों रुपए खर्च करते हुए मंडी स्थित शिक्षा बोर्ड के डिपो से किताबें व अन्य सामग्री करसोग क्षेत्र की पाठशालाओं में पहुंचानी पड़ती थीं, जिसमें अध्यापक अनेक बार अपना दुखड़ा सुनाते आए हैं कि इस कार्य में परेशानी व भारी खर्च होता है, जिसके चलते प्रदेश शिक्षा बोर्ड का उपरोक्त पुस्तक वितरण केंद्र करसोग में ही खुलना चाहिए व उसी मांग को करसोग के विधायक व सीपीएस मनसा राम द्वारा सरकार के समक्ष जोरदार तरीके से रखा गया जिसे अब अमली रूप दे दिया गया है व शिक्षा बोर्ड के पुस्तक वितरण केंद्र व सुचना एंव मार्ग दर्शन केंद्र का उद्घाटन इसी महीने के अंतिम सप्ताह में करसोग के विधायक व सीपीएस मनसा राम करने जा रहे हैं। अध्यापकों ने ‘दिव्य हिमाचल’ को बताया कि प्रदेश शिक्षा बोर्ड के करसोग में खुलने जा रहे पुस्तक वितरण डिपो से तुरंत पुस्तक वितरण का कार्य इस स्तर से शुरू होना चाहिए, क्योंकि जिला मुख्यालय मंडी स्थित डिपो से पुस्तकें उठाने संबंधी दिशानिर्देश मिले हुए हैं, जिसमें अध्यापकों को फिर से उन्हीं परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। शिक्षकों को फालतु खर्चे से बचाने के लिए बोर्ड डिपो करसोग से ही पुस्तकों का वितरण किया जाए जो करसोग विधानसभा के 32 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, 22 उच्च पाठशाला व 40 माध्यमिक पाठशाला को पुस्तकें आगामी कुछ दिनों बाद बंटनी है तथा यह कार्य करसोग से ही संचालित किया जाना चाहिए, तभी सरकार का पैसा व अन्य दिक्कतों का समाधान हो पाएगा। उधर करसोग के विधायक व सीपीएस मनसा राम ने कहा कि प्रदेष षिक्षा बोर्ड का पुस्तक वितरण डिपू खुलना बहुत बडी उपलब्धि है, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री का खंड कांग्रेस सहित अभार जताते हैं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App