कर्मियो की छुट्टियां रद्द

कुल्लू —  मौसम विभाग द्वारा हिमाचल में अगले 48 घंटों में भारी बर्फबारी की चेतावनी के बाद से यहां जिला प्रशासन भी सक्रिय हो चुका है। उपायुक्त कुल्लू ने सभी विभागों को अलर्ट देने के आदेश जारी किए हैं। इसी के चलते यहां बिजली विभाग के कर्मचारियों की भी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। भारी बर्फबारी के कारण यहां सबसे अधिक दिक्कत बिजली गुल होने के कारण से झेलनी पड़ती है। ऐसे में जो भी विभाग से कर्मी छुट्टियों पर गए थे। उन सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई है और उन्हें वापस कार्यालय बुला लिया गया है, ताकि बर्फबारी  से जिस भी क्षेत्र में बिजली की तारों को नुकसान पहुंचता है उन्हें तुंरत मौके पर जाकर ठीक किया जा सके। वहीं, पिछले दिन घाटी में जमकर हुई बर्फबारी के कारण से भी यहां मनाली सहित कुल्लू डिवीजन के तहत आते कई गांवों में बिजली गुल हो गई थी। जहां पर   कुछ गांवों में बिजली बहाल तो कर दी गई है, लेकिन मणिकर्ण घाटी के तहत आते बरशैणी के समीप तुलगा गांव में अभी तक भी बिजली बहाल नहीं हो पाई है। हालांकि रविवार को भी बिजली बोर्ड के कर्मी गांव में बिजली की तारों को ठीक करने के लिए गए थे, लेकिन एक बार फिर यहां दोपहर को शुरू हुई बर्फबारी के कारण से गांव में बिजली बहाल करने का कार्य थम गया है। इधर, बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता हरिंद्र सिंह ठाकुर की मानें तो तुलग्रां गांव में रविवार को विभाग के कर्मी सुबह से ही बिजली की तारों को ठीक कर रहे थे, लेकिन दोपहर बाद एक बार फिर बर्फबारी होने के कारण से काम रुक गया है।